Announcement

Collapse
No announcement yet.

हरियाणा की जनता का प्यार सूद समेट लौटाऊंगì

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • हरियाणा की जनता का प्यार सूद समेट लौटाऊंगì

    कैथल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में बीजेपी की कैथल में मौजूद थे। इस दौरान मोदी ने हरियाणा की जनता से राज्य के विकास का वादा किया। मोदी ने कहा कि विकास करके जनता के प्यार को लौटाऊंगा।
    रैली में मौजूद भीड़ को देखते हुए मोदी ने कहा कि ये भीड़ इस बात का संकेत देती है कि देश की जनता को विकास पर कितना विश्वास है। सामान्य मानवीय विकास उसकी प्राथमिकता बना हुआ है। चाहे किसान हो या मजदूर हो, रिक्शा या टैक्सी चलाने वाला ड्राइवर हो, उन्हें लगता है कि हमे पिछड़ा हुआ रहना नहीं है। हमें आगे बढ़ना है।

Working...
X