Announcement

Collapse
No announcement yet.

पंजाब नेशनल बैंक

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • पंजाब नेशनल बैंक

    पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए एक बुरी खबर है. यह सरकारी बैंक अब इंटरनेट से पैसे ट्रांसफर करने लिए चार्ज वसूलेगा. यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए अन्य बैंकों के खातेदारों को पैसे भेजने पर अब चार्ज देना होगा.
    गौरतलब है कि पहले एक लाख रुपये तक की राशि भेजने पर इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था. बैंक की ओर से कहा गया कि बुधवार से वह 10,000 रुपये तक के ट्रांसफर पर तीन रुपये चार्ज लेगा. एक लाख रुपये तक की राशि पर छह रुपये देने होंगे. लेकिन बाहर से पैसे ट्रांसफर करने पर कोई राशि नहीं ली जाएगी.

    Last edited by Daljeet; 10-02-2014, 10:17 AM.
Working...
X