Announcement

Collapse
No announcement yet.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वागत के ल

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वागत के ल

    अमेरिका भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वॉशिंगटन में स्वागत करने के लिए तैयार है, लेकिन उसने भारतीय प्रधानमंत्री के सितंबर में संभावित दौरे के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.
    विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने गुरुवार को बताया, 'हम प्रधानमंत्री का वॉशिंगटन में स्वागत करने को तैयार हैं, लेकिन समय के बारे फिलहाल घोषणा करने के लिए कुछ नहीं है.

    इस माह के शुरू में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अमेरिका में भारतीय राजदूत एस जयशंकर के साथ मुलाकात के दौरान अपने देश में मोदी के स्वागत की बात कही थी.

    दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल अगले कुछ दिनों में नई दिल्ली में बैठकें करने वाली हैं. भारत में 26 मई को मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद उसके और ओबामा प्रशासन के बीच यह पहला उच्च स्तरीय संपर्क होगा. ओबामा प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की प्रभारी बिस्वाल शुक्रवार को चीन से नई दिल्ली पहुंच गईं.

    नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) ने एक बयान में नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा के बीच सितंबर में वॉशिंगटन में प्रस्तावित बैठक का स्वागत किया है. एनएपीए के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने कहा यह मुलाकात राष्ट्रीय हित में उठाया गया एक कदम है. उन्होंने कहा कि एनएपीए मोदी को अमेरिका में रह रहे सिखों की सुरक्षा का मुद्दा उठाने के लिए पत्र लिखेगा.
    Last edited by Parveen Komal; 06-06-2014, 12:21 PM.
    I Love this Forum
Working...
X