Announcement

Collapse
No announcement yet.

दिल्ली विधानसभा में हंगामा

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • दिल्ली विधानसभा में हंगामा

    दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया। अपने नेताओं की मौजूदगी में इन्होंने विधानसभा अध्यक्ष एमएस धीर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कानून मंत्री सोमनाथ भारती के साथ अभद्रता की। यहां तक कि दोनों पार्टियों ने मिलकर अमर्यादित व्यवहार करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई का विधानसभा अध्यक्ष का अधिकार भी जब्त कर लिया। कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा चालू कर दिया। अध्यक्ष का माइक तोड़ दिया। उनके सामने रखे सदन की कार्यवाही से संबंधित कागजात फाड़ दिए। मुख्यमंत्री के सामने अदरक और कानून मंत्री भारती के आगे चूड़ियां, सिंदूर और लिपिस्टिक रख दी गई। यह सब कुछ उस वक्त हो रहा था जब लोकसभा में भी सांसद अपनी हरकतों से समूचे देश को शर्मसार कर रहे थे।
    विधानसभा में हंगामे के लिए भाजपा ने किसी तरह का खेद जताने की बजाय कहा है कि भारती का इस्तीफा होने तक वे सदन की कार्यवाही को इसी तरह बाधित करते रहेंगे।
Working...
X