Announcement

Collapse
No announcement yet.

वियतनाम दौरे पर राष्ट्रपति, किए सात समझौतí

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • वियतनाम दौरे पर राष्ट्रपति, किए सात समझौतí

    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इन दिनों वियतनाम की यात्रा पर हैं। वियतनाम में राष्ट्रपति ने ऐतिहासिक शहर हो ची मिन्ह में भारतीय समुदाय की तरफ से अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया। वहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रणब ने वियतनाम और भारत के रिश्तों की तारीफ की।
    प्रणब मुखर्जी ने कहा कि जब पूरी दुनिया आर्थिक परेशानियों से घिरी थी तो वियतनाम ताकत के साथ खड़ा था। अपनी इस यात्रा की उपलब्धियां बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच जिन सात करारों पर दस्तखत हुए हैं उनमें से कुछ काफी उल्लेखनीय हैं।
    उन्होंने बताया कि इनमें से एक करार रक्षा उपकरणों की खरीद के बारे में है, तो एक जेट एयरवेज की उड़ान के जरिये मुंबई से हो चि मिन्ह सिटी के लिए सीधी उड़ान के बारे में है। इसके अलावा वियतनाम सरकार द्वारा भारत की सरकारी तेल कंपनी ओवीएल को कुछ नए तेल ब्लॉक भी दिए गए हैं। वियतनाम के ऐतिहासिक शहर में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक वार म्यूजियम का दौरा भी किया।
Working...
X