Announcement

Collapse
No announcement yet.

घाटी में बाढ़ से हालत खराब

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • घाटी में बाढ़ से हालत खराब

    कश्मीर घाटी में बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर अलग-अलग इलाकों में फंसे लाखों परिवार अब भी राहत का इंतजार कर रहे है। जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही। हालांकि सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ की टीमें दिन-रात राहत कार्य के काम में जुटी हुई है। लेकिन चारों तरफ पानी भरा होने के कारण कुछ इलाकों में पहुंचने में दिक्कत आ रही है। वहीं संचार सेवा भी पूरी तरह ठप होने के कारण मुश्किलें बढ़ गई है। देश के अलग-अलग इलाकों से घाटी घूमने गए सैकड़ों पर्यटक भी बाढ़ में फंसे हुए है। प्रशासन की तरफ से कुल 8 से 10 कंट्रोल रूम खोले गए है। हिंदनाला और गांदरबल अलर्ट पर है।
Working...
X