Announcement

Collapse
No announcement yet.

अमृतसर

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • अमृतसर

    महिलाओं ने डाई कर रखे थे बाल, Sgpc ने कीर्तन से रोका

    अमृतसर के एक गुरुद्वारे में कुछ महिलाओं को कीर्तन करने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उन्होंने अपने बालों पर डाई लगा रखी थी. यह फैसला किसी और ने नहीं, खुद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लिया.

    अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने यह खबर दी है. घटना अमृतसर के गुरुद्वारा संतोखसर साहिब की है. स्वर्ण मंदिर के मैनेजर प्रताप सिंह ने बुधवार को इस फैसले का बचाव किया. शिरोमणि अकाली दल के पंच प्रधानी के नेता बलदेव सिंह सिरसा ने दावा किया कि वे महिलाएं काफी समय से गुरुद्वारे में कीर्तन करती आ रही थीं, लेकिन अब डाई किए गए बालों की वजह से उन्हें रोक दिया गया है.

    प्रताप सिंह ने कहा कि सिख रहत मर्यादा के मुताबिक, ऐसी महिलाओं को कीर्तन करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि महिलाओं से कई बार कहा गया था कि वह बालों को कलर करना छोड़ दें. अगर वे बाल कलर करना छोड़ देतीं तो उन्हें कीर्तन करने दिया जा सकता था.
Working...
X