Announcement

Collapse
No announcement yet.

हैदर में बिना ग्लिसरीन ही रो पड़े शाहिद कप

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • हैदर में बिना ग्लिसरीन ही रो पड़े शाहिद कप

    खबर है कि विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर को अंतिम कुछ दृश्यों में रोना था. अपने किरदार को जीवंत बनाने में शाहिद इस कदर डूब गए कि उन्हें रोने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत ही नहीं पडी.
    वे सचमुच में इस तरह रोने लगे कि सीन एकदम वास्तविक बन गया. वैसे इससे दो फायदे हुए. जहां एक तरफ शाहिद के रोने से उनका इमोशनल साइड लोगों ने देखा वहीं विशाल को अपने दृश्यों में रियल इमोशन मिल गए.
    इस दृश्य के बाद विशाल, शाहिद की परफॉर्मंस से इस कदर भावुक हो गए कि उन्होंने उठकर रोते शाहिद को बांहों में भर लिया. गौरतलब है कि ‘हैदर’ से पहले विशाल और शाहिद की यह जोडी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कमीने’ में नजर आ चुकी है.
    फिल्म ‘हैदर’ अंग्रेजी साहित्यकार विलियम शेक्सपियर के मशहूर उपन्यास हैमलेट पर आधारित है. फिलहाल इस फिल्म की पूरी शूटिंग कश्मीर में हुई है. पूरे भारत में यह फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज होगी.


    Try To Enjoy Every Moment Of Life. Its So B E A utiful !!
Working...
X