Announcement

Collapse
No announcement yet.

ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी"

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी"

    क्या खुब लिखा है किसी ने ...

    "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
    जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!

    वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
    जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

    न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !
    न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!

    गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !
    मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !!

    जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
    वालों ... !
    याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!

    कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !
    और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!

    क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !
    'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के
    दिखाता है ... !!

    'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
    "खूबसूरत" होगी, ... !
    "कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
    "जीना छोड़ देता है" ... !!

    'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
    में" ... !
    'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
    में" ... !!

    'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
    होगी, ... !
    ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।

    मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!

  • #2
    Its really nice...............

    Comment


    • #3
      "heart touching lines"

      Comment


      • #4
        और इसलिए कहते है...
        कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
        कोई रुठे तो उसे मनाना सीखो ...
        रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
        बस उन्हे खूबसूरती से निभाना सीखों।
        जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,
        जीने का शौक भी रखिये..

        शमशान ऐसे लोगो की राख से...
        भरा पड़ा है
        जो समझते थे,,,
        दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.

        ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी,
        ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।
        मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
        ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी.
        It’s better to give than to receive. Especially advice

        Comment


        • #5
          Very nice....

          Comment


          • #6
            अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
            तरीके बदलो, ईरादे नही..

            ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी,
            ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।
            मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
            ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी.

            Awesome Lines!!

            Comment


            • #7
              Great lines.
              Meet with everyone like this is the last meeting with him.

              Comment


              • #8

                Really i got goosebump after reading this....Very nice lines....

                Comment


                • #9
                  Really heart touching lines..

                  Comment

                  Working...
                  X