Announcement

Collapse
No announcement yet.

मुरादाबाद : ट्रेनों की तर्ज पर होगा यूपी मे

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • मुरादाबाद : ट्रेनों की तर्ज पर होगा यूपी मे

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब ट्रेन की तर्ज पर बसों का संचालन करेगा। रूट के आधार पर बसों का नंबर टेनों की तर्ज पर अप व डाउन होगा। दिल्ली से लखनऊ जाने वाली बसों की संख्या लखनऊ मेल के अंतिम दो अंक के समान रखी गई है। रोडवेज ने बसों के संचालन पर नजर रखने को जीपीएस लगाया है। परिचालक के पास उपलब्ध टिकट मशीन को भी जीपीएस से रोडवेज के मुख्य सरवर से जोड़ दिया है। नई व्यवस्था में रोडवेज यात्रियों को मोबाइल व इंटरनेट पर बसों के संचालन से संबंधित जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी। दिल्ली से मुरादाबाद होकर लखनऊ रूट को डाउन 130 और लखनऊ से मुरादाबाद होकर दिल्ली तक रूट को अप 129 नंबर आवंटित किया है। रोडवेज द्वारा रूट का निर्धारण लखनऊ मेल वीआइपी ट्रेन के नंबर से मिलता जुलता रखा गया है। डाउन लखनऊ मेल के अंतिम नंबर 30 और अप लखनऊ मेल के अंतिम दो नंबर 29 हैं।
    रोडवेज ने पूरे प्रदेश में 100 प्रमुख रूटों के नंबर आवंटित कर दिए हैं। स्थानीय स्तर पर बसों के संचालन के लिए रूट नंबर निर्धारित करने का अधिकार क्षेत्रीय प्रबंधक को दिया है।
    I Love this Forum
Working...
X