Announcement

Collapse
No announcement yet.

बारिश से चारधाम यात्रा रुकी,

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • बारिश से चारधाम यात्रा रुकी,

    चारधाम यात्रा की राह में बारिश लगातार मुश्किलें खड़ी कर रही है। जिसकी वजह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रोक दी गई है। भारी बारिश और जमीन खिसकने की आशंका को देखते हुए यात्रा रोकी गई है। प्रशासन की तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया है।

    गौरतलब है कि गंगोत्री हाईवे नैताला के पास मलबा आने से सोमवार को पांच घंटे बंद रहा। सेमी के पास भू-धंसाव से अवरुद्ध केदारनाथ हाईवे पर दूसरे दिन वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन शाम को फिर हाईवे विजयनगर के पास बाधित हो गया। जबकि, लामबगड़ के पास बंद बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही दूसरे दिन शुरू हो पाई। पिथौरागढ़ में धौलीगंगा हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के पास छिरकिला में मलबा आने से बंद पड़ा कैलास-मानसरोवरमार्ग दूसरे दिन भी नहीं खोला जा सका।

    दूसरी तरफ, तराई एवं भाबर में अब भी इंद्रदेव की मेहरबानी का इंतजार है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी व चमोली सहित दक्षिणी उत्तराखंड में अपेक्षाकृत भारी वर्षा की संभावना जताई है।


  • #2
    This is bed news for all

    Comment

    Working...
    X