Announcement

Collapse
No announcement yet.

भारतीय रॉकेट 3 मिनट देर से लॉन्च होगा

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • भारतीय रॉकेट 3 मिनट देर से लॉन्च होगा

    अंतरिक्ष में हलचल होने के कारण पांच विदेशी उपग्रहों को लेकर सोमवार सुबह अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय रॉकेट की लॉन्च‍िंग तीन मिनट की देरी से होगी.अंतरिक्ष में मौजूद मलबे से टक्कर से बचने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुताबिक, प्रक्षेपण प्रधिकरण बोर्ड (एलएबी) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) को सोमवार सुबह 9:52 बजे उड़ान भरने की इजाजत दी है. चेन्नई से 80 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के रॉकेट पोर्ट से रॉकेट प्रक्षेपित किया जाएगा.

    इस प्रक्षेपण के जरिए भारत चार देशों के पांच विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में पहुंचाएगा. रॉकेट पर मुख्य लदान फ्रांस का 714 किलोग्राम का भू-पर्यवेक्षण उपग्रह एसपीओटी-7 होगा. अन्य उपग्रहों में जर्मनी का 14 किलोग्राम का एआईएसएटी, कनाडा के एनएलएस7.1 (सीएएन-एक्स4) और एनएलएस7.2 (सीएएन-एक्स5), हर उपग्रह का वजन 15 किलोग्राम और सिंगापुर का 7 किलोग्राम का वीईएलओएक्स-1 शामिल हैं.

    इसरो के मुताबिक, 49 घंटों तक चलने वाली उल्टी गिनती आज सुबह से शुरू होगी.



Working...
X