Announcement

Collapse
No announcement yet.

पंचशील समारोह के लिए बीजिंग पहुंचे उपराष्

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • पंचशील समारोह के लिए बीजिंग पहुंचे उपराष्

    उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अपने चीन दौरे के पहले पड़ाव में शुक्रवार को बीजिंग पहुंच गए, जहां वे अपने चीनी समकक्ष ली युआनचाओ से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

    बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चीनी विदेश मंत्रालय में डीजी (एशिया) कोंग जुआन यू ने अंसारी की अगवानी की. अंसारी शनिवार को भारत की ओर से एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसमें चीन और म्यांमार के राष्ट्रपति भी भाग ले रहे हैं. आगामी सोमवार को वे अपने समकक्ष के साथ वार्ता करेंगे.

    इसके बाद वे पंचशील संधि की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. अंसारी गुरुवार को जियान पहुंचे और शुक्रावार को उन्होंने शांक्सी प्रांत की कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव झाओ झेंगयोंग से औपचारिक मुलाकात की. वे जियान में मौजूद एक प्रमुख मजिस्द गए. जियान की अतिथि पुस्तिका में उन्होंने लिखा कि यहां आने का अनुभव आध्यात्मिक स्थल पर होने जैसा था.
Working...
X