Announcement

Collapse
No announcement yet.

पाक: आर्मी चीफ ने Pm से इस्तीफा मांगा?

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • पाक: आर्मी चीफ ने Pm से इस्तीफा मांगा?

    पाकिस्तान में तेजी से गहराते जा रहे सियासी संकट के बीच सोमवार को पाकिस्तान के आर्मी चीफ रहील शरीफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात से राजनीतिक संकट का हल निकालने के बजाय एक और विवाद पैदा हो गया। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आर्मी चीफ ने संकट से घिरे शरीफ को प्रधानमंत्री पद छोड़ने या 3 महीने की छुट्टी पर जाने की सलाह दी है।

    टीवी चैनलों की खबरों के मुताबिक आर्मी चीफ जनरल रहील शरीफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद छोड़ने के लिए कहा है। हालांकि, इसके बाद सरकार और आर्मी ने इन दावों का खंडन करते हुए इन्हें 'आधारहीन' बताया। नवाज शरीफ ने कहा कि वह ना तो इस्तीफा देने जा रहे हैं और ना ही छुट्टी पर जा रहे हैं। उन्होंने सरकार के घटक दलों और विपक्षी पार्टियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। दुनिया टीवी की खबर के मुताबिक जनरल शरीफ ने प्रधानमंत्री को 3 महीने के लिए इस्तीफा देने को कहा।

    यहां बता दें कि नवाज शरीफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की अगुआई कर रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के प्रमुख ताहिरुल कादरी यह मांग करते रहे हैं कि शरीफ को कुछ समय के लिए पद से हट जाना चाहिए।

  • #2
    लगता है नवाज शरीफ़ के बुरे दिनो की शुरुवात हो गयी है !!!!!!!!!!!

    Comment

    Working...
    X