Announcement

Collapse
No announcement yet.

भारत दौरे से पहले मोदी गुणगान में लगे जिनप

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • भारत दौरे से पहले मोदी गुणगान में लगे जिनप



    अपने भारत दौरे से ठीक पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है। एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया की दो महत्वपूर्ण शक्तियां वैश्विक साझीदार बनने की दिशा में हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक चीन और भारत दो शरीर एक आत्मा की तरह हैं, मैं उनकी इस भावना की तारीफ करता हूं। चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी की तरह दो अलग-अलग रूप के बावजूद हम साथ-साथ शांति, समानता और न्याय का आनंद उठा सकते हैं।
    यही नहीं शी जिनपिंग आगे कहते हैं कि दुनिया में भारत की चर्चा बहुत बड़े पैमाने पर हो रही है। भारत में नई सरकार बनने के बाद पूरे देश में सुधार और विकास की लहर बह रही है। इससे भारत के लोगों में नया विश्वास पैदा हुआ है। इस स्थिति ने विश्व को नए अवसर तलाशने के लिए आकर्षित किया है। शी जिनपिंग ने भारत में विकास की अपार संभावनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि चीन इस दिशा में भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है।
    Last edited by gurlabhsingh; 09-17-2014, 09:57 AM.
Working...
X