Announcement

Collapse
No announcement yet.

जल्‍द पता चलेगा काला धन जमा कराने वालों का 

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • जल्‍द पता चलेगा काला धन जमा कराने वालों का 

    काले धन के खिलाफ लड़ाई में भारत को स्विट्जरलैंड का साथ मिला है। दरअसल, स्विट्जरलैंड ने उन संदिग्‍ध भारतीयों की लिस्‍ट तैयार की है जिन्‍होंने स्विस बैंकों में काला धन जमा करा रखा है। साथ ही स्विट्जरलैंड की तरफ से यह भी कहा गया है कि वह इन नामों और उनसे संबंधित ब्‍योरों को भारत के साथ साझा करेगा। उधर, स्विस सेंट्रल बैंक ने खबर दी है कि स्विस बैंकों में पैसा जमा कराने के मामले में भारत 58वें नंबर पर है। ब्रिटेन इस मामले में पहले स्‍थान पर है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने हाल में ही कालेधन के खिलाफ एसआईटी का गठन किया है!


    देश के विभिन्‍न बैंकों में जमा पैसों के असली लाभार्थियों की पहचान के लिए एक जांच की गई। इसी के दौरान कई भारतीय व्यक्तियों और इकाइयों के नाम सामने आए हैं। संदेह है कि इन लोगों और इकाइयों ने भारत से बाहर अन्य गैरकानूनी इकाइयों के जरिए से बिना टैक्स चुकाए स्विस बैंकों में पैसा रखा है। हालांकि, अधिकारी से जब नामों और रकम के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बताने से इनकार कर दिया। इसके लिए उन्‍होंने गोपनीयता के प्रावधान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सूचना आदान-प्रदान संधि का हवाला दिया।
Working...
X