Announcement

Collapse
No announcement yet.

दिल्ली में आई तेज आंधी विमान और मेट्रो प्र

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • दिल्ली में आई तेज आंधी विमान और मेट्रो प्र

    दिल्ली और एनसीआर में आज आए अंधड़ में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि गरज के साथ बारिश होने से सड़क यातायात, मेट्रो सेवाएं और विमानों का परिचालन बाधित हो गया तथा बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई।शहर के विभिन्न इलाकों में पेड़ गिरने और दीवारें ढहने जैसी दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। गरज और बारिश के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ आया। अंधड़ से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी प्रभावित हुआ जहां पांच विमान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 24 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन कर उन्हें आसपास के हवाई अड्डों पर भेजा गया।

    शाम करीब पांच बजे दिल्ली में अंधड़ आया जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। हजारों लोग मेट्रो स्टेशनों के बाहर और सड़कों पर फंस गए, क्योंकि अंधड़ के चलते आसमान में अंधेरा छा जाने से यातायात थम सा गया। अंधड़ आने पर पेड़ उखड़ कर बिजली के तारों पर गिरने के बाद शहर के ज्यादातर इलाकों में अंधेरा छा गया। बिजली गुल होने से मेट्रो ट्रेन सेवाएं करीब करीब सभी लाइनों पर करीब एक घंटे तक बाधित हो गई।

    मौसम विभाग ने इस प्राकृतिक घटना के लिए पाकिस्तान के उपर पश्चिमी विझोभ की मौजूदगी को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्वी दिल्ली के एनसीआर इलाके, नोएडा और गाजियाबाद अंधड़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।









    I Love this Forum
Working...
X