Announcement

Collapse
No announcement yet.

Hindi Quotes

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • ख्‍वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ।

    Comment


    • समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है।

      Comment


      • जीवन ऐसा हो जो:- संबंधों की कदर करे, और संबंध ऐसे हो जो:- याद करने को मजबूर कर दे..!! “दुनियां के रैन बसेरे में.. पता नही कितने दिन रहना है, “जीत लो सबके दिलों को.. बस यही जीवन का गहना है..!!

        Comment


        • हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
          धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं

          Comment


          • सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|

            Comment


            • “लोग आपके आइडिया को ग़लत बताते है तो आपकी ज़िम्मेदारी है की इसे सही साबित करके दिखाए!

              Comment


              • जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो बल्कि खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश दूर हो जाए।

                Comment


                • ताकत जीतने से नहीं आती. आपके संघर्ष आपकी ताकत पैदा करते हैं. जब आप मुसीबतों से गुजरते हैं और हार नहीं मानते हैं, वही ताकत है.

                  Comment


                  • "किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है i"

                    Comment


                    • "हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय
                      लगेगा !
                      पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी
                      बदल देगा !!"

                      Comment


                      • जहाँ उम्मीद नहीं होती, वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती।

                        Comment


                        • ” समय के साथ हालात बदल जाते हैं ,

                          इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है”

                          Comment


                          • मिलता तो बहुत कुछ है, जिंदगी में।
                            बस हम गिनती उसी की करते है,
                            जो हासिल ना हो सका।

                            Comment


                            • हम ज़िन्दगी में बहुत सी चीजें खो देते हैं।
                              “नही” जल्दी बोलकर और
                              “हां” देर से बोलकर!!

                              Comment


                              • जो बदला जा सके उसे बदलिये,
                                जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
                                और जो स्वीकारा ना जा सके,
                                उससे दूर हो जाइए,
                                लेकिन खुद को खुश रखिए,
                                वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

                                Comment

                                Working...
                                X