Announcement

Collapse
No announcement yet.

Hindi Quotes

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • बहुत खुश किस्मत होते है वे लोग जिन्हें “समय” और “समझ” एक साथ मिलती है, क्योंकी अक्सर “समय” पर “समझ” नही आती और जब “समझ” आती है तो “समय” हाथ से निकल जाता है!!!

    Comment


    • खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
      सब कुछ ठीक है
      इसका मतलब ये है कि आपने
      आपके दुखों से उपर उठकर
      जीना सीख लिया है!

      Comment


      • मैं इस लिए प्रकाश को प्यार करता हूँ क्योंकि वह मुझे रास्ता दिखाता है, फिर भी मैं अंधेरे को सहन करूंगा क्योंकि यह मुझे सितारों को दिखाता है।

        Comment


        • दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|

          Comment


          • लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
            किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।

            Comment


            • अगर आप किसी का अपमान कर रहे है तो वास्तव में आप आपना सम्मान खो रहे है”

              Comment


              • सोते हुए को जगाया जा सकता है, पर कोई सोने का ढोंग करके पड़ा हो तो उसे कैसे जगाया जाए।

                Comment


                • इंसान सफल तब होता है, जब वो दुनिया को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।

                  Comment


                  • आप कितना धीरे चलते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता जबतक कि आप रुकते नहीं।

                    Comment


                    • Originally posted by Lalitsharma View Post
                      सोते हुए को जगाया जा सकता है, पर कोई सोने का ढोंग करके पड़ा हो तो उसे कैसे जगाया जाए।
                      अगर आप प्रयास नहीं करेंगे तो आप कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।

                      Comment


                      • Originally posted by Lalitsharma View Post
                        तारीफ निकालने वालों से ज्यादा गलतियां निकालने वालों को सीरियस लो।
                        जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं उसे स्वयं में लाइए।

                        Comment


                        • Originally posted by harpreetkaur View Post
                          दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|
                          जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए
                          वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है

                          Comment


                          • अनुभव प्राप्त करने से आसान कुछ नहीं है
                            और
                            उसे प्रयोग में लाने से कठिन कुछ नहीं है.

                            Comment


                            • “कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, और नाकामयाब लोग दुनिया के दर से अपने फैसले बदल लेते है।

                              Comment


                              • दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो,
                                तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।

                                Comment

                                Working...
                                X