Announcement

Collapse
No announcement yet.

Hindi Quotes

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।

    Comment


    • उड़ा देती है नींदें कुछ जिम्मेदारियां घर की, रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।

      Comment


      • सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

        Comment


        • Originally posted by Nitin Kumar View Post
          नीचे गिरना एक्सीडेंट होता है, लेकिन पढ़े ही रहना यह आप की चॉइस होती है।
          अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.

          Comment


          • Originally posted by Lalitsharma
            अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो, तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।
            Amzing Line

            Comment



            • अपनी किसी से तुलना मत करो, जैसे चांद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि यह दोनों अपने वक्त पर चमकते हैं।

              Comment


              • जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
                * आनंद में वचन मत दीजिये
                * क्रोध में उत्तर मर दीजिये
                * दुःख में निर्णय मत लीजिये

                Comment


                • अच्छे काम में डर लगे तो याद रखना, यह संकेत है कि आप का काम वाकई में बहादुरी से भरा है। अगर इसमें डर और रिस्क नहीं होता तो हर कोई कर लेता।

                  Comment


                  • जब हम खुद को समझ लेते हैं, तब और कोई हमारे बारे में क्या सोचता है फर्क नहीं पड़ता।

                    Comment


                    • जिंदगी में कठिनाइयां आए तो उदास मत होना, बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।

                      Comment


                      • हसकर जीना दस्तूर है जिंदगी का
                        इक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
                        बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते
                        यही सबसे बढ़ा कसूर है जिंदगी का॥

                        Comment


                        • ” जो व्यक्ति शक्ति न होते हुए भी मन से नहीं हारता, उसको दुनिया की कोई ताक़त हरा नहीं सकती। “

                          Comment


                          • मैं धन्यवाद करता हूँ मेरे बीते हुए कल को जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और भविष्य को कहता हूँ की मैं और भी कुछ सीखने के लिए तैयार हूँ।

                            Comment


                            • तारीफ निकालने वालों से ज्यादा गलतियां निकालने वालों को सीरियस लो।

                              Comment


                              • लोग आपके आइडिया को ग़लत बताते है तो आपकी ज़िम्मेदारी है की इसे सही साबित करके दिखाए!

                                Comment

                                Working...
                                X