Announcement

Collapse
No announcement yet.

Hindi Quotes

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • Originally posted by Nitin Kumar View Post
    ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है, मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
    सफलता जरूर मिलेगी, बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।
    आप देखते हैं, भगवान केवल उन लोगों की सहायता करता है जो कड़ी मेहनत करते हैं। वह सिद्धांत बहुत स्पष्ट है।

    Comment


    • Originally posted by harpreetkaur View Post
      लोग क्या कहेंगे
      यह सोच कर जीवन जीते हैं
      भगवान् क्या कहेंगे
      क्या कभी इसका विचार किया ?
      हर दिन जागिये और जीवन के लिए आभारी रहिये।

      Comment



      • परखो तो कोई अपना नहीं, समझो तो कोई पराया नहीं।

        Comment


        • 1. "हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय
          लगेगा !
          पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी
          बदल देगा !!"

          Comment


          • अगर सफलता पानी है दोस्त
            तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
            मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
            क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है

            Comment


            • रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!

              Comment


              • Originally posted by Lalitsharma View Post
                अगर सफलता पानी है दोस्त
                तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
                मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
                क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है
                तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता

                Comment


                • Originally posted by Nitin Kumar View Post
                  परखो तो कोई अपना नहीं, समझो तो कोई पराया नहीं।
                  यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा

                  Comment


                  • सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है, जिस दिन आप न हँसे हों।

                    Comment


                    • जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे।

                      Comment


                      • हिम्मत बताइ नही,

                        दिखाई जाती है.

                        Comment


                        • कठिनाइयों के बीच ही अवसर छुपे होते हैं.

                          Comment


                          • जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं,
                            तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं,
                            और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

                            Comment


                            • Originally posted by Nitin Kumar View Post
                              हिम्मत बताइ नही,

                              दिखाई जाती है.
                              हमे अपने जीवन में उस काम को करना चाहिए, जो हमे बहुत पसन्द हो और हम उस काम को करने की इच्छा रखते हो, फिर हमे जीवन भर काम करने की जरूरत नही पड़ती।

                              Comment


                              • अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
                                – अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
                                – जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है

                                Comment

                                Working...
                                X