
बॉलिवुड के किंग खान और दबंग खान के बीच स्टार वॉर अब खत्म होती नजर आ रही है। हाल ही में सलमान ने शाहरुख की तारीफ की थी और अब किंग खान ने सलमान को विनम्र और शालीन कहा है।
शाहरुख ने कहा, 'हम सभी शालीन और विनम्र है, उसी तरह सलमान खान भी हैं।' दोनों सुपरस्टार के बीच सालों से चल रही दुश्मनी पिछले कुछ समय से दोस्ती में बदलती नजर आ रही है। सलमान ने हाल में कहा था कि वह अपने शो 'बिग बॉस 8' में शाहरुख की आगामी फिल्म 'हैपी न्यू इयर' का प्रचार करेंगे।