Announcement

Collapse
No announcement yet.

800 रुपए में तैयार हुआ देसी फ्रि‍ज और कूलर

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • 800 रुपए में तैयार हुआ देसी फ्रि‍ज और कूलर

    रुस्तमपुर गांव के किसान के बेटे ने सोलर ऊर्जा से चलने वाला एक अद्भुत फ्रिज और कूलर बनाया है। देसी जुगाड़ से बना फ्रि‍ज और कूलर मिट्टी के घड़े में बना है। कमलेश मौर्या ने सोलर के जरिए चलने वाली इस तकनीक को गरीबों के लिए बनाया है। इतना ही नहीं वह इस यंत्र को एक्सपर्टों के जरिए बाजार में लाने की तैयारी में लगा है।
    मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे कमलेश का सपना है कि गरीबों तक सोलर से चलने वाला फ्रि‍ज और कूलर पहुंचे। इससे देश में बिजली की भी बचत होगी।



    कमलेश के मुताबिक, बड़े मिट्टी के घड़े में फ्रीज और कूलर को एक साथ बनाया गया है। इसमें पांच वॉट की सोलर प्लेट लगी है। इससे फ्रि‍ज और कूलर को चलने में ऊर्जा प्राप्त होती है। मिट्टी के घड़े के अंदर छोटे-छोटे छेद युक्त गिलास मिट्टी के बनाए गए हैं। घड़े के अंदर डीसी पंप लगा है, जो पानी सर्कुलेट करता है। छह वॉट की मोटर से कूलर का फैन चलता है, जिसकी ऊर्जा सोलर से मिलती है। इसके चलने पर पंप द्वारा दीवारों में तरावट होगी, जो खस की तरह काम करेगा। पानी भी फ्रिज की तरह ठंडा करता है। हवा भी कूलर की तरह ही मिलती है। घड़े के अंदर फिल्टर लगा है, जो पानी को प्यूरीफाइड करता है।

    कमलेश ने बताया कि केवल 800 रुपए में यह यंत्र तैयार हो गया। वह एक किसान का बेटा है, इसलिए गरीबों की स्थिति को ध्‍यान में रखकर इसे बनाया है।

  • #2
    Awesome yaar!!!! This guy should be rewarded by government and his innovation should be put on international platform.

    Comment

    Working...
    X