Announcement

Collapse
No announcement yet.

सईद-वैदिक मुलाकात पर बवाल

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • सईद-वैदिक मुलाकात पर बवाल

    26/11 के मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद से वरिष्‍ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की पाकिस्‍तान में हुई मुलाकात को लेकर अब सरकार को अपने लोगों ने ही घेरना शुरू कर दिया है। इस मामले पर कांग्रेस एनडीए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। अब एनडीए की प्रमुख सहयोगी पार्टी शिवसेना का कहना है कि सईद से वैदिक की मुलाकात देशद्रोह का मामला है और सरकार मामले में अपना पल्‍ला नहीं झाड़ सकती है। उधर, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्‍वामी ने भी वैदिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वैदिक के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि वैदिक के खिलाफ कसाब जैसा सलूक किया जाना चाहिए। हालांकि, सरकार कह चुकी है कि उसे इस मुलाकात की जानकारी नहीं थी।

    सुषमा स्वराज ने कहा :-

    केंद्र सरकार ने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से इस मुलाकात की रिपोर्ट मांगी और यह भी कहा कि इस मुलाकात से भारत सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

    राहुल ने वैदिक को बताया आरएसएस का आदमी

    मंगलवार को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने वैदिक को आरएसएस का आदमी करार दिया और मांग की कि इस मुलाकात में भारतीय दूतावास की भूमिका की जांच हो। वहीं, कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाया।
Working...
X