Announcement

Collapse
No announcement yet.

बीजेपी संसदीय दल और एनडीए के नेता आज चुने ज

Collapse
X
 
  • Filter
  • Time
  • Show
Clear All
new posts

  • बीजेपी संसदीय दल और एनडीए के नेता आज चुने ज

    देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजेपी संसदीय दल और एनडीए का नेता चुना जाएगा। मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने से पहले यह उनका पहला औपचारिक कदम होगा। उनके नाम का प्रस्ताव बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी पेश करेंगे। उसके बाद बीजेपी के वेंकैया सहित कुछ नेता उसका अनमोदन करेंगे।

    भाजपा के नवनिर्वाचित 282 लोकसभा सदस्यों सहित पार्टी के राज्यसभा सदस्य भी 63 वर्षीय मोदी को अपना नेता चुनने के लिए दोपहर संसद के ‘केन्द्रीय सभागार’ में जमा होंगे। इसके तुरंत बाद भाजपा के सहयोग दल के सांसद भी वहां एकत्र होंगे और सभी मिलकर मोदी को राजग का नेता चुनेंगे।

    एनडीए के नेता चुने जाने के बाद मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का रास्ता खुल जाएगा। इसके बाद मोदी राष्ट्रपति से मिलेंगे। मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 25 या 28 मई को हो सकता है।

    मोदी के मंत्रिमंडल के लिए राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, मुरली मनोहर जोशी और वेंकैया नायडू सहित कई लोगों के नाम पर चर्चा हो रही है। इनके अलावा भाजपा के गठबंधन सहयोगियों शिवसेना, तेदेपा, अकाली दल, लोजपा आदि के सांसदों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। अटकलें लगायी जा रही हैं कि पूर्व मंत्री अरूण शौरी वित्त्मंत्रालय पाने की दोड़ में शामिल हो सकते हैं तो अरूण जेटली को विदेश मंत्रालय मिल सकता है।

    आज चुनाव के बाद मोदी शाम में अहमदाबाद जाएंगे। वह 21 मई को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और राज्य में गुजरात भाजपा विधायक दल के नए नेता का चुनाव भी इसी दिन होगा।

  • #2
    Oh all right, i am not confirmed but i also heard that Narender Modi, and a few cabinet ministers are most likely to take oath on 24 may which is the auspicious day of Ekadashi as per the Hindu calender.
    Try To Enjoy Every Moment Of Life. Its So B E A utiful !!

    Comment

    Working...
    X